नई दिल्ली, जून 2 -- इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के अब तक 17 सीजन खेले जा चुके हैं और मंगलवार 3 जून को 18वां सीजन भी फाइनल के साथ समाप्त हो जाएगा। अब तक इन 17 सीजन में आईपीएल को सात चैंपियन मिल चुके हैं। कुर्सी की पेटी बांधकर रखना, क्योंकि 8वां चैंपियन 3 जून को मिलने वाला है। पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के पास 17 साल का सूखा ट्रॉफी ना जीत पाने का खत्म करने का मौका है। 3 साल के बाद फिर से एक नया चैंपियन आईपीएल में देखने को मिलेगा, क्योंकि इस बार दो ऐसी टीमें फाइनल में हैं, जिन्होंने एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीती। क्वालीफायर 1 में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था, जबकि क्वालीफायर 2 में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में जगह बनाई। एलिमिनेटर मैच में गुजरात टाइटन्स को हार मिली थी। ऐसे में तीसरे...