दरभंगा, नवम्बर 15 -- सिंहवाड़ा। मतगणना शुरू होते ही शुक्रवार को पल-पल की जानकारी के लिए ग्रामीण टीवी से चिपके रहे। दोपहर बाद जैसे ही मतगणना का रुझान जीत की ओर बढ़ने लगा तो महागठबंधन समर्थकों में मायूसी एवं एडीए समर्थकों में उत्साह बढ़ने लगा। भरवाड़ा, सिंहवाड़ा सिमरी आदि बाजारों में मतगणना की स्थिति स्पष्ट होते ही मतदाताओं ने चैन की सांस ली। शाम के समय टीवी पर चल रहे विश्लेषण को गौर से देखने के लिए लोग टीवी देखते रहे। शाम के समय अतरबेल-भरवाड़ा एसएच ही नहीं, गांव-गांव में खुशियां मनाने वाले युवकों से सड़कें गुलजार हो गईं। कहीं अबीर-गुलाल उड़ाए जा रहे थे तो कहीं आतिशबाजी की जा रही थी। कई युवक राह चलते लोगों को रोक कर लड्डू मिठाई खिला रहे थे। वहीं, भरवाड़ा भगवती चौक पर युवकों ने हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया। यातायात बहाल रखने एवं शांति बनाए रखने ...