नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में बहुत कुछ खास रहा। कैमरन ग्रीन का सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी का रिकॉर्ड बनाना। प्रशांत वीर, कार्तिक शर्मा, आकिब डार, मंगेश यादव जैसे अनकैप्ड खिलाड़ियों का चमकना। सीएसके का स्थापित और बड़े खिलाड़ियों से हटकर युवाओं की तरफ शिफ्ट होना...। खास इसलिए भी रहा कि आखिरकार पृथ्वी शॉ को आईपीएल 2026 का टिकट मिल गया। एक ऐसा खिलाड़ी जिसमें कभी भारतीय क्रिकेट का नया सचिन तेंदुलकर देखा गया था लेकिन जो अपनी हरकतों, अनुशासनहीनता और फिटनेस को लेकर लापरवाही से विनोद कांबली की नियति की ओर बढ़ चुका था। पृथ्वी शॉ को आखिरकार दिल्ली कैपिटल्स ने खरीद लिया। अब शॉ के ऊपर है कि वह बहुत मुश्किल से मिले इस मौके को अपने करियर का टर्निंग मोमेंट, टर्निंग पॉइंट बना पाते हैं या नहीं। कभी भारत का अगला बैटिंग स्टार समझे जा...