गोरखपुर, जनवरी 16 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिला अस्पताल में हृदय रोगियों के इलाज की मुकम्मल व्यवस्था नहीं है। यहां पर न तो विशेषज्ञ की तैनाती हैं और न ही मरीजों को भर्ती के लिए वार्ड बना हुआ है। जिला मुख्यालय का दर्जा मिलने के बाद भी मरीजों को सारी सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। हार्ट अटैक के रोगियों को अस्पताल पहुंचे ही प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर इलाज के लिए भेज दिया जाता है। इन दिनों ठंड के चलते हार्ट अटैक के रोगियों की संख्या बढ़ गई है। अधिकतर मरीजों को बीआरडी मेडिकल कालेज का रास्ता दिखाया जाता है। जिले की आबादी बढ़ कर 21 लाख से अधिक हो गई है। इतनी बड़ी आबादी के इलाज के लिए जिले में एक भी कार्डियोलाजिस्ट नहीं हैं। ठंडक के मौसम में हृदयाघात के रोगियों के तादाद बढ़ जाती है। ठंड के इस मौसम में ब्लड प्रेशर और मधुमेह क...