नई दिल्ली, मई 27 -- स्विट्जरलैंड की दवा कंपनी नोवार्टिस ने भारत में एक अनोखी पहल की है। कंपनी ने अपनी कोलेस्ट्रॉल कम करने वाली दवा Sybrava (इंक्लिसिरन) को ज्यादा सस्ता बनाने के लिए EMI स्कीम शुरू की है। यह दवा दिल के मरीजों के लिए बनी है, लेकिन इसकी ऊंची कीमत (1.2 लाख रुपये प्रति इंजेक्शन) के कारण अधिकतर मरीज इसे नहीं खरीद पाते थे। अब नोवार्टिस ने पाइन लैब्स के साथ मिलकर ब्याज-मुक्त किस्तों का विकल्प दिया है।क्या है यह नई स्कीम? इकनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक मरीज 15,000-16,000 रुपये की मासिक किस्त देकर इस दवा का इलाज करा सकेंगे। इलाज में साल में दो इंजेक्शन लगते हैं। पहला तुरंत, दूसरा 90 दिन बाद और फिर हर 6 महीने पर। कुछ कार्डियोलॉजिस्ट्स के मुताबिक, नोवार्टिस की एक और स्कीम में पहला इंजेक्शन खरीदने पर दूसरा मुफ्त मिलता है, लेकिन पहले ...