मऊ, फरवरी 27 -- मऊ। कोपागंज ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत कोपागंज टीम के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. शैलजाकांत पाण्डेय के नेतृत्व में दिल की बीमारी से ग्रसित 10 वर्षीय बच्चे को नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया था। बुधवार को 10 वर्षीय बालक आमिर पुत्र जमशेद अहमद निवासी हुसैनाबाद थाना कोपागंज के दिल के छेद का नि:शुल्क आपरेशन अलीगढ़ मेडिकल कालेज में किया गया। आपरेशन सफल होने के बाद बच्चे के परिजनों के चेहरे खुशी से खिल उठे। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी और एसीएमओ डॉ. बीके यादव ने बताया कि कोपागंज की टीम ने दिल की बीमारी से ग्रसित बच्चे को नि:शुल्क आपरेशन के लिए चिन्हित किया गया था। आपरेशन को सफल बनाने में डीईआईसी अरविंद वर्मा समेत पूरी टीम ने काफी अहम भूमिका निभाया। वहीं सफल आपरेशन के ...