बिहारशरीफ, सितम्बर 11 -- दिल के ऑपरेशन के लिए 5 मासूमों को भेजा गया अहमदाबाद बिहारशरीफ, एक संवाददाता। जिला स्वास्थ्य समिति की पहल पर पांच मासूम बच्चों नई धड़कन मिलेगी। जिले के अलग-अलग प्रखंडों से चयनित पांच बच्चों को गुरुवार को अहमदाबाद के लिए रवाना किया गया। वहां उनके दिल का सफल ऑपरेशन व इलाज किया जाएगा। यह पहल केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत की जा रही है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) नोडल पदाधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि जीरो से 18 साल तक के बच्चों की पहचान कर गंभीर बीमारियों, जन्मजात विकारों और विशेष रूप से दिल की बीमारी से जूझ रहे बच्चों का नि:शुल्क इलाज कराया जाता है। अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में चयनित बच्चों का ऑपरेशन किया जाएगा। न...