वाराणसी, सितम्बर 18 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। काशी में 19 सितंबर से तीन दिनों तक हृदय रोग विशेषज्ञों का जमावड़ा होगा। इंडियन कॉलेज ऑफ कॉर्डियोलॉजी की ओर से 32वीं वार्षिक कॉन्फ्रेंस आईसीसीकॉन-2025 का होटल ताज गैंगेज में आयोजन किया गया है। इसमें देश-विदेश से एक हजार से ज्यादा इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट, कार्डियक सर्जन, वैस्कुलर सर्जन और शोधकर्ता हृदय रोग पर चर्चा करेंगे। आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो. केएच श्रीनिवास ने गुरुवार को आयोजन स्थल पर पत्रकारों को बताया कि सम्मेलन का उद्घाटन शुक्रवार शाम 5 बजे केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल और प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक करेंगे। सम्मेलन का फोकस हृदय रोग, अत्याधुनिक तकनीकों, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मेक इन इंडिया के तहत हुई नई खोजों पर होगा। आधुनिक चिकित्सा को भारतीय पार...