रिषिकेष, नवम्बर 29 -- गर्भावस्था के दौरान हृदय रोग से ग्रसित महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एम्स ऋषिकेश में शनिवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नियमित समय पर जांच कराने की बात कही गई। बताया गया कि हृदय रोग के साथ गर्भावस्था को संभालना चुनौतीपूर्ण है, लेकिन चिकित्सीय सलाह का पालन करते हुए जागरूक रहकर इससे निपटा जा सकता है। हार्ट डिसीज इन वुमेन ऑफ प्रोडक्टिव एज (प्रजनन आयु की महिलाओं में हृदय रोग) विषय पर सेमिनार और (सीएमई) सतत शिक्षा पर कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी विभाग के जन-जागरूकता कार्यक्रम में आम लोगों के साथ हृदय रोग से इलाज करवाकर स्वस्थ हो चुकीं महिलाएं और उनके तीमारदार भी शामिल हुए। बताया गया कि 14 से 45 वर्ष तक की उम्र की जिन महिलाओं को हार्ट संबंधी समस्याएं हैं, उन्हें गर्भ...