गाज़ियाबाद, जनवरी 28 -- गाजियाबाद। दिल की बीमारी का पता लगाने के लिए सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा। मंगलवार को 12 नर्सिंग स्टाफ को प्रशिक्षित किया गया। कॉर्डियोलॉजिस्ट ने ईसीजी की बारीकियों के बारे में जानकारी दी। एमएमजी और संयुक्त अस्पताल में रोजाना 30 से 40 मरीज सीने में दर्द की समस्या लेकर पहुंचते हैं। जांच के बाद 30 मरीजों में गैस्टिक समस्या का पता चलता है, लेकिन दिल की बीमारी के लगातार बढ़ रहे मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों को भी अपग्रेड करने में जुट गया है। दिल की बीमारी की पहचान के लिए दो दिनों से सरकारी अस्पतालों में नर्सिंग स्टाफ को प्रशिक्षित किया जा रहा। इसी कड़ी में मंगलवार को कॉर्डियोलॉजिस्ट डा. सुनील कात्याल ने संजयनगर स्थित संयुक्त अस्पताल में स्टाफ को प्रशिक्षण दिया। उन्होंन...