बहराइच, सितम्बर 6 -- बहराइच। नानपारा में शनिवार को निश्शुल्क हृदय जांच शिविर का आयोजन किया गया। हिन्द हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर एवं वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि दिल का विशेष ध्यान रखें। इसकी अनदेखी जीवन पर भारी पड़ सकती है। कहा कि समय पर हृदय रोग की पहचान और उपचार से गंभीर स्थितियों से बचाव संभव है। शिविर में 90 लोगों ने ब्लड शुगर बीपी एवं निशुल्क परामर्श विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श प्राप्त किया। डॉ राहुल वर्मा टे, राघवेंद्र द्विवेदी, मुदित बाजपेई, आशीष श्रीवास्तव मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...