मथुरा, अक्टूबर 8 -- वृंदावन में युवक को दिये उधार रुपए लेने उसके कमरे पर गई बुजुर्ग महिला की मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। परिक्रमा मार्ग में भक्ति विहार कॉलोनी में बेटी रानू देवी के यहां करीब 30 वर्षों से रह रही मूल रूप से औरैया निवासी प्रेमा देवी का शव मंगलवार को मोतीझील क्षेत्र स्थित एक मकान के छज्जे पर मिला था। सोमवार को उनके यहां किराये पर रहने वाला युवक गोलू उधार के तीन हजार रुपए वापस करने के लिये महिला को साथ ले गया था। वहां उनकी संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यु हो गई। इसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर गांव मुनेरा, अलीगढ़ निवासी गोलू और उसके एक साथी को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया। बुधवार को हत्या की आशंका जताते हुए महिला के परिजन कोतवाली पहुंचे तो पुलिस ने उनको बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर...