फतेहपुर, जनवरी 19 -- सुल्तानपुर घोष। थाने में तैनात उपनिरीक्षक मोहम्मद इबरार खान को दिल का दौरा पड़ने से प्रयागराज आवास में मौत हो गई। गाजीपुर जनपद दिलदार नगर थाना क्षेत्र के उसिया गांव के मूल निवासी हैं। फिलहाल वह प्रयागराज के राजरूपपुर चकिया चौकी के पास आवास बनाकर रहते थे। 15 जनवरी 1989 को पुलिस में भर्ती हुए थे। 28 नवंबर 2024 को थाना सुल्तानपुर में नियुक्ति हुई थी। 16 जनवरी से 18 जनवरी तक की छुट्टी लेकर घर प्रयागराज गए थे। रविवार शाम को चाय पीकर बैठे हुए थे कि अचानक उन्हें झटका आया तो परिजन उन्हें अस्पताल लेकर गए, जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...