गाज़ियाबाद, मई 23 -- गाजियाबाद। समाचार पत्र वितरक संघ के सदस्य ओपी पाल की बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। वह अंसल सेंटर पर काम करते थे। समाचार वितरक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बब्बर सिंह चौहान ने बताया कि 65 वर्षीय ओपी पाल ने 40 साल से भी अधिक समय तक समाचार वितरक संघ को अपनी सेवाएं दीं। उनकी मौत से समाचार वितरक संघ में शोक की लहर है। वह अपने पीछे एक पुत्री को छोड़कर गए हैं। ओपी पाल का अंतिम संस्कार हिंडन मोक्ष स्थल पर किया गया। इस मौके पर पिंटू रावल, चिंटू त्यागी, मुनीश अहमद, उमेश, सुशील चौधरी समेत शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...