मैनपुरी, अप्रैल 6 -- कस्बा स्थित मैरिज होम संचालक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। संचालक के सीने में अचानक दर्द शुरू हुआ और वह बेहोश होकर गिर पड़ा। आनन फानन में उसे उपचार के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। थाना क्षेत्र के ग्राम सलूकनगर के मजरा रामगढ़ी निवासी 38 वर्षीय विमल यादव उर्फ रिंकू पुत्र लालता प्रसाद यादव कस्बा बरनाहल में मैरिज होम चलाता था। शनिवार की रात 7 बजे के करीब अचानक उसके सीने में दर्द शुरू हुआ तो उसने दर्द की दवा ले ली। जैसे ही वह मैरिज होम पर पहुंचा तो दर्द तेज हो गया और वह बेहोश होकर गिर पड़ा। जानकारी मिलते ही परिवार के लोग उसे सैफई मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां उसकी मौत हो गई। दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत होने की बात सामने आई है। मृतक दो बच्चों का पिता था। परिवार के लोग...