समस्तीपुर, नवम्बर 17 -- कल्याणपुर। क्षेत्र अंतर्गत अंजना पंचायत के बांकीपुर गांव निवासी सह सामाजिक चेतना मंच के कार्यकर्ता प्रदीप (65) की मौत रविवार सुबह घर पर हार्टअटैक से हो गई। परिजन के मुताबिक सुबह मॉर्निंग वॉक से लौटने के दौरान सीना में दर्द की शिकायत हुई जब तक लोग उन्हें डॉक्टर के यहां ले जाते तब तक उनकी मौत हो गई। परिजन ने हार्ट अटैक के कारण मौत होने की बात बतायी। उनके निधन पर मुखिया अनीता देवी, सरपंच इंदु देवी, पूर्व प्रमुख इफ्तेखार अहमद, विनोद यादव, जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रामदेव महतो, राजकुमार राय, पैक्स अध्यक्ष हिमांशु मुन्ना एवं युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार आदि दर्जनों लोगों ने शोक जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...