शामली, जुलाई 21 -- शामली रेलवे स्टेशन पर झारखंड निवासी एक युवक को दिल का दौरा पडने पर हायर सैंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। झारखंड निवासी रवि पुत्र मुकेश रविवार को दिल्ली जाने के लिए जैसे ही रेलवे स्टेशन पर पहुंचा तो तभी उसे दिल का दौरा पड़ गया और वह अचेत होकर रेलवे स्टेशन पर गिर पडा। पुलिसकर्मियों द्वारा मूर्छित अवस्था में रवि को सीएचसी शामली में भर्ती कराया गया, जहां से उसे हायर सैंटर के लिए रेफर कर दिया गया। जेब से मिले आधार कोर्ड से युवक की पहचान हो सकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...