गुमला, अप्रैल 27 -- गुमला। गुमला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गिद्ववार अघन उरांव की मौत रविवार को दिल का दौरा पड़ने से हो गया। वे जिला मुख्यालय के सरना टोली के निवासी थे। जानकारी के मुताबिक आज अचानक तबियत बिगड़ने पर परिजन उन्हे सदर अस्पताल पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उनकी हो गई। उनके निधन की खबर से बार एसोसिएशन से जुड़े जिले के सभी वकीलों में शोक की लहर दौड़ गई। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुमला ध्रुव चंद्र मिश्रा ने अस्पताल पहुंचकर शोक व्यक्त किया। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...