गोरखपुर, सितम्बर 29 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता जिले के सरकारी अस्पताल दिल के मरीजों का दर्द बढ़ा रहे हैं। बीआरडी मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में दिल के मरीजों की जांचें नहीं हो पा रही हैं। अस्पताल से निराश लौट रहे मरीज निजी अस्पताल में जाने को मजबूर हैं। जिला अस्पताल में दिल के मरीजों के इलाज के लिए अलग से विभाग संचालित है। यहां दो हृदयरोग विशेषज्ञ तैनात हैं। नौ बेड का आईसीसीयू संचालित है। अस्पताल की ओपीडी में रोजाना 150 से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल में इकोकार्डियोग्राफी व टीएमटी (ट्रेडमिल टेस्ट) जांच लंबे समय से बंद है। पूर्वी यूपी के सबसे बड़े बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भी दिल की जांच नहीं हो पा रही है। यहां इकोकार्डियोग्राफी की जांच के लिए दो मशीन लगी हैं। दोनों खराब है। ऐसे में इलाज और जांच की उम्मीद लेकर आने वाले सैकड़ों ...