कानपुर, जुलाई 9 -- कानपुर देहात,संवाददाता। शराब की बोतल लेकर और इस दिल में क्या रखा है,तेरा ही दर्द छिपा रखा है गाने के साथ रील बनाकर इंस्ट्राग्राम में डालना सीएचसी प्रभारी रसूलाबाद को भारी पड़ गया। सोशल मीडिया में वायरल हुई इस रील को कर्मचारी अचारण नियमावली के प्रतिकूल मानकर उनसे सीएचसी का चार्ज छीनकर रंजीत पर न्यू पीएचसी में भेजा गया। जबकि उनके स्थान पर रंजीतपुर पीएचसी के डॉक्टर को सीएचसी का प्रभार सौंपा गया है। रील बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड करने का शौक रसूलाबाद सीएचसी प्रभारी डा. पियूष त्रिपाठी के लिए नुकसान देह बन गई। और इस दिल में क्या रखा है, तेरा ही दर्द छिपा रखा है गाने वाली इंस्टाग्राम पर डाली गई उनकी रील सोशल मीडिया में खासी चर्चा का विषय बन गई। हिन्दुस्तान अखबार इस रील की पुष्टि नहीं करता है। लेकिन उनकी इस रील को विभाग के वरिष...