चंदौली, जून 17 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बच्चों में जन्मजात गंभीर बीमारियों के इलाज और आपरेशन की सुविधा नि:शुल्क होती है। इससे सकलडीहा सीएचसी जुड़ा हुआ है। सकलडीहा सीएचसी पर अब तक दिल में छेद के 13, मूक बधिर 5, टेढ़ा पैर के 16 और कटे होठ के 9 को बच्चों का आपरेशन और इलाज हुआ है। वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डा. संजय यादव की देखरेख में आरकेबीएस टीम लगातार विजिट कर गरीब बच्चों को लाभ दिलाने में जुटी है। सोमवार को भी खड़ेहरा गांव के सात वर्षीय दिव्यांशु राय पुत्र धीरेन्द्र राय के बेटे के दिल में छेद होने पर आपरेशन के लिये पंजीयन किया गया। वरिष्ठ चिकित्सक डा. संजय यादव ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की इस योजना से गरीब परिवार को काफी सहूलियत होता है। जन्मजात बच्चे शून्य से 19 साल के बच्चों को हृदय में छेद, पै...