नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- दिल्ली एक दशक से अधिक समय में पहली बार सर्किल रेट में बड़े बदलाव के लिए तैयार हो रही है। सरकार प्रॉपर्टी वैल्यूएशन को असली मार्केट प्राइस के हिसाब से करने के मकसद से बड़े स्ट्रक्चरल बदलावों पर विचार कर रही है। दिल्ली में रेजिडेंशियल/कमर्शियल प्रॉपर्टी के लिए सर्किल रेट आखिरी बार 2014 में और खेती की जमीन के लिए 2008 में बदले गए थे। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा डिविजनल कमिश्नर की अगुवाई में जून में बनाई गई एक कमेटी सर्किल रेट्स में बदलाव की इस योजना पर काम कर रही है। अधिकारियों ने कहा कि प्रस्ताव में ऊपर और नीचे दोनों तरह के बदलाव हो सकते हैं। इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री के सामने रखने से पहले जनता के फीडबैक को भी ध्यान में रखा जाएगा। यह भी पढ़ें- दिल्ली में 11 की जगह होंगे 13 जिले, 7 के नाम बदलेंगे, 2 नए बनेंगे; देख...