नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- दिल्ली के द्वारका सेक्टर 12 में उत्तर प्रदेश के हरदोई से बारात में शामिल होने के लिए आई एक 15 साल की लड़की के साथ बारात में मौजूद एक शख्स ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। नाबालिग बाथरूम में बेसुध हालात में मिली, जिसके बाद मामले की सूचना उसके परिजनों और पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची द्वारका नॉर्थ थाना पुलिस ने किशोरी को अस्पताल में भर्ती किया है। उसके बयान और मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने संबंधित धारा में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी 25 साल का अभिषेक अस्थाना की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता 15 वर्षीय किशोरी अपने परिवार के साथ उत्तर प्रदेश के हरदोई इलाके में रहती है। वह कक्षा नौवीं में पढ़ाई कर रही है और उस...