नई दिल्ली, जून 22 -- IMD Monsoon Updates: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मॉनसून को लेकर बड़ा पूर्वानुमान लगाया है। आईएमडी ने रविवार को बताया कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अगले दो दिनों में यानी 24 जून तक दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में दस्तक दे सकता है। विभाग ने कहा है कि मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं। आपको बता दें कि अब तक मॉनसून हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों, लद्दाख और कश्मीर के पूरे क्षेत्र, जम्मू के अधिकांश हिस्सों और पंजाब के कुछ भागों में आगे बढ़ चुका है।अगले 48 घंटों में कहां पहुंचेगा? मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 2 दिनों में मॉनसून उत्तर अरब सागर के शेष भाग, राजस्थान और पंजाब के कुछ और हिस्से, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शेष भाग, हिमाचल प...