नई दिल्ली, फरवरी 23 -- Delhi Weather: दिल्ली एनसीआर के इलाकों में दो नहीं तीन दिन बारिश होगी। मौसम विभाग की मानें तो एक मजबूत सिस्टम के चलते दिल्ली के साथ ही एनसीआर का मौसम बदल जाएगा। मौसम विभाग का कहना है कि एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ 25 फरवरी से उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित करेगा। इसकी वजह से जम्म-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश या बर्फबारी देखी जाएगी। यह वेदर सिस्टम दिल्ली एनसीआर में भी झमाझम बारिश कराएगा। मौसम विभाग ने इस पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में तीन दिन झमाझम बारिश की चेतावनी दी है। IMD की मानें तो दिल्ली एनसीआर में 27 फरवरी को मौसम बदल जाएगा। 27 फरवरी को दिल्ली में सुबह कोहरा छाया रहेगा। दिन में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान गरज चमक के साथ हल्की से बहुत हल्की बारिश का अनुमान है। इस द...