नई दिल्ली, जुलाई 27 -- दिल्ली में भूकंप जैसे खतरों से निपटने के लिए मॉक ड्रिल की योजना बनाई गई है। जानकारी के मुताबिक 29 जुलाई से एक अगस्त तक बड़े पैमाने पर एनसीआर में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने भारतीय सेना, और दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश की राज्य सरकारों के साथ मिलकर मॉक ड्रिल की तैयारी की है। जानकारी के मुताबिक ये चार दिवसीय अभ्यास 'सुरक्षा चक्र' दिल्ली एनसीआर में सबसे बड़े ड्रिल में से एक होगा। ये भूकंप और औद्योगिक रासायनिक खतरे से निपटने के लिए किया जाएगा। एनडीएमए के अधिकारियों ने बताया कि 1 अगस्त को एनसीआर के कम से कम 18 जिलों में भूकंप जैसी स्थिति बनाई जाएगी और अधिकारी एक मॉक ड्रिल करेंगे। इसमें इमरजेंसी गाड़ियों की आवाजाही बढ़ाने (सड़कों पर एम्बुलेंस, दमकल...