नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए बीती रातें किसी बुरे सपने से कम नहीं रही। मंगलवार से शुरू हुआ तेज संगीत का शोर गुरुवार सुबह तक चरम पर पहुंच गया। ट्रकों पर लदे बूमबॉक्स और लाउडस्पीकरों ने न सिर्फ रातों की नींद उड़ाई, बल्कि घरों की खिड़कियां और दरवाजे तक थर्रा उठे।मंदिरों के आसपास सबसे ज्यादा हंगामा दक्षिण, पूर्व और मध्य दिल्ली के साथ-साथ नोएडा और गाजियाबाद के कुछ इलाकों में मंदिरों के आसपास शोर का कहर बरपा। सैकड़ों लोगों ने पुलिस से शिकायत की और सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली। लोगों ने देर रात तक चलने वाले जुलूसों की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए, जिनमें सुबह 5 बजे तक कानफोड़ू संगीत बज रहा था। कालकाजी के निवासी अशीष वेद शर्मा ने गुस्से में कहा, 'ये शोरगुल गुरुवार सुबह तक जारी रहा। ये नॉर्मल हो गया है कि हर बार नियम त...