नई दिल्ली, अगस्त 15 -- दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर जारी रहने से मौसम कूल-कूल हो गया है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शुक्रवार को दिन भर बादल छाए रहेंगे। गरज के साथ एक दो दौर सुबह से दोपहर के दौरान जबकि एक दो दौर शाम से रात के दौरान हल्की बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में बताया है कि दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर कब तक जारी रहेगा। दिल्ली-एनसीआर बारिश का सिलसिला रुक-रुककर जारी है। शुक्रवार सुबह 8:30 बजे तक 24 घंटों में शहर में 80 मिमी बारिश दर्ज की गई। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 2.3 डिग्री कम है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। आईएमडी ने दिन में आमतौर पर बादल छाए रहने और रुक-रुककर बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है। मौसम ...