नई दिल्ली, जुलाई 10 -- दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। बुधवार शाम से शुरू हुई बारिश रुक-रुक कर गुरुवार सुबह तक जारी रही। गुरुवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में बारिश हुई, जिससे जलभराव और ट्रैफ़िक जाम की स्थिति पैदा हो गई। मौसम विभाग ने आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पूरे दिल्ली-एनसीआर में बादलों की गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान गिरकर 23 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो इस मौसम के औसत से 4.3 डिग्री कम है। मौसम विभाग ने गुरुवार को दिन भर आसमान में बादल छाए रहने और मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है। इस दौरान अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर ...