नई दिल्ली, जुलाई 10 -- दिल्ली-एनसीआर में बुधवार देर शाम और गुरुवार सुबह हुई मानसून की पहली झमाझम बारिश ने लोगों को उमस और गर्मी से राहत दी। हालांकि, कई स्थानों पर जलभराव से जाम की स्थिति बन गई। बुधवार शाम प्रगति मैदान, बवाना, कंझावला, रोहिणी समेत अधिकांश इलाकों में अच्छी बारिश हुई। शाम 7 बजे प्रगति मैदान में 38 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस दौरान 39 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चली। गुरुवार के लिए भी मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। गुरुग्राम और दिल्ली के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हुई है। दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक मौसम इसी तरह बादल, बारिश वाला बना रहेगा। मौसम विभाग ने 11 से 16 जुलाई तक अच्छी बारिश का अनुमान जताया है। दिल्ली और आसपास के इलाकों में तापमान भी 33-34 डिग्री सेल्सियस तक बना रहेगा। किसी दिन तेज तो किसी दिन कहीं हल...