नई दिल्ली, जुलाई 12 -- दिल्ली-एनसीआर पर मॉनसून मेहरबान है। पिछले कई दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है। हालांकि, अधिकतम तापमान 30 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। मौसम विभाग ने शनिवार को भी गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। आईएमडी के अनुसार, सफदरजंग स्थित प्राथमिक मौसम केंद्र ने सुबह 8:30 बजे तक 17.1 मिमी बारिश दर्ज की और सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच एक मिमी अतिरिक्त बारिश दर्ज की गई। अन्य निगरानी केंद्रों पर भी शुक्रवार दिन में बारिश दर्ज की गई। आंकड़ों के अनुसार, सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच पालम में 8.2 मिमी, रिज में 2.6 मिमी और आयानगर में 1.1 मिम...