चंडीगढ़, जून 27 -- हरियाणा सरकार ने पत्थर और मिट्टी की रॉयल्टी दोगुनी कर दी है। इससे गुरुग्राम समेत दिल्ली-एनसीआर में मकान बनाना और महंगा हो जाएगा। चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में गुरुवार को मंत्रिमंडल की बैठक हुई। इसमें करीब 20 एजेंडों पर विचार कई फैसले लिए गए। पत्थर और मिट्टी की रॉयल्टी के साथ हरियाणा में दूसरे राज्य से आने वाले खनिज परिवहन पर 100 रुपये प्रति टन शुल्क लगाने का फैसला लिया गया। पत्थर की रॉयल्टी को 45 रुपये प्रति टन से बढ़ाकर 100 रुपये प्रति टन और मिट्टी की रॉयल्टी को 40 रुपये प्रति टन से बढ़ाकर 80 रुपये प्रति टन करने का निर्णय हुआ। दरअसल, पाली क्रेशर जोन में करीब 70 क्रेशर चलते हैं। यहां से एनसीआर के शहरों में रोड़ी-पत्थर की रेती की आपूर्ति होती है। पाली क्रेशर जोन के प्रधान धर्मवीर भड़ाना ने फैसले ...