नई दिल्ली, जुलाई 10 -- दिल्ली-NCR में गुरुवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र हरियाणा के झज्जर जिले में था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई है। फिलहाल कहीं से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। सुबह 9:04 बजे भूकंप का यह झटका महसूस किया गया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक जलजले का केंद्र झज्जर में था। जमीन के अंदर 10 किलोमीटर की गहराई पर यह हलचल हुई। पूरे हरियाणा, पंजाब के कुछ हिस्से और दिल्ली-एनसीआर में भूकंप का झटका महसूस किया गया। यह भी पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके, 10 सेकेंड तक हिलती रही धरती दिल्ली-एनसीआर की ऊंची इमारतों में झटका अधिक महसूस किया गया। कंपन इतनी तेज थी कि लोग घरों से बाहर निकल आए। गुरुग्राम से नोएडा तक लोग खुले स्थानों पर निकल आए। फरीदाबाद, गाजियाब...