नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- दिल्ली-एनसीआर में इस बार मॉनसून का सीजन काफी मेहरबान रहा है। इस हफ्ते की शुरुआत भी बारिश की संभावना के साथ हो रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, सोमवार और मंगलवार को गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, इस हफ्ते सोमवार से लेकर रविवार तक तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। सोमवार और मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। सोमवार को अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। मंगलवार को भी हल्की बारिश के साथ अधिकतम तापमान में किसी बदलाव की संभावना नहीं है। न्यूनतम तापमान थोड़ा बढ़कर 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता ह...