नई दिल्ली, जनवरी 24 -- पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजधानी व आसपास के इलाके में हुई बारिश के बाद सर्द मौसम का अहसास एक बार फिर से लौट आया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान बीस डिग्री सेल्सियस से नीचे ही रहेगा। मंगलवार को फिर हल्की बूंदबांदी हो सकती है।पूरी दिल्ली में हुई बारिश मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के असर से दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में शुक्रवार को अच्छी बारिश हुई है। दिल्ली के रिज क्षेत्र में सबसे ज्यादा 19.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है। सफदरजंग में 14.5 मिमी, पालम में 15.3 मिमी और लोधी रोड में 15.0 मिमी बारिश दर्ज की गई।पिछले हफ्ते मौसम हुआ था गर्म राजधानी में पिछले सप्ताह हवा की दिशा बदलने के साथ ही मौसम तेजी से गर्म होने लगा था। यहां तक कि गुरुवार को अधिकतम तापमान 27.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था। यह जनवरी महीन...