नई दिल्ली, जुलाई 7 -- दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह झमाझम बारिश के बाद कई जगह सड़कों पर जलभराव होने से लंबा जाम देखने को मिला। सोमवार सप्ताह का पहला दिन होने के चलते लोगों को दफ्तर और अपने काम पर जाने में जाम से जूझते हुए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। जाम का नजारा दिल्ली से लेकर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद सभी जगह देखा गया। यह भी पढ़ें- दिल्ली में आज दिनभर इन रास्तों से रहें दूर, ट्रैफिक एडवाइजरी देखकर निकलें बाहर दिल्ली में भारी बारिश के कारण महरौली बदरपुर रोड समेत शहर के कई निचले इलाकों में भारी जलभराव देखा गया, जिससे ड्यूटी टाइम के बिजी ऑवर्स में यातायात प्रभावित हुआ। राजधानी के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिसमें सड़कों पर पानी भरा हुआ दिखाई दिया और यात्री गड्ढों से गुजरते नजर आए।गाजियाबाद-नोएडा में भी बारिश का रफ्तार ...