नई दिल्ली, मई 2 -- दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार की सुबह लोगों की आंख खुलने से पहले बारिश और तूफान उनके दरवाजे पर थी। दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में तेज बारिश और तूफान की वजह से एक तरफ जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली तो दूसरी तरफ कई तरह की मुश्किलों का भी सामना करना पड़ रहा है। द्वारका में जहां तीन बच्चों और उनकी मां की मौत हो गई तो कई जगह पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए हैं। अधिकतर इलाकों में बिजली गुल हो गई। सड़कों पर जलभराव की वजह से कई जगह लोग जाम से जूझ रहे हैं तो 100 से अधिक विमानों पर भी खराब मौसम का असर हुआ है।दिल्ली के द्वारका में 4 की मौत दिल्ली के द्वारका जिले में जाफरपुर कलां के पास खड़खड़ी नहर गांव में 3 बच्चों और उनकी मां की जान खराब मौसम की वजह से चली गई। तूफान की वजह से खेत पर बने एक ट्यूबवेल के कम...