नई दिल्ली, अगस्त 21 -- दिल्ली-एनसीआर में बादलों की छुका-छिपी के बीच उमस से लोग परेशान हैं। हालांकि, बीच-बीच में हल्की हवाएं राहत पहुंचा रही है। मौसम विभाग ने 21 अगस्त को यानी आज शाम या देर शाम में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। शनिवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। आइए जानते हैं कि 27 अगस्त तक मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में क्या भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग के अनुसार, 21 अगस्त को तेज हवा के साथ शाम या देर शाम तक हल्की बारिश हो सकती है। 22 और 23 अगस्त को भी आंधी के साथ मध्यम से तेज बारिश भी हो सकती है। 23 तारीख के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद 24 से 27 अगस्त तक हर दिन बारिश हल्की होने की संभावना है। तापमान की बात करें तो दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 36 डिग्...