नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ ही एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में इस हफ्ते यानी अगले 6 दिनों तक मौसम साफ रहने का अनुमान है। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली के साथ ही एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में बादलों की छिटपुट आवाजाही देखी जा सकती है। कुल मिलाकर इस हफ्ते दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में बारिश नहीं होने का अनुमान है। हालांकि आज कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली के साथ ही एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में बादलों की छिटपुट आवाजाही जारी रहने का अनुमान जताया है। दोपहर के बाद, शाम या रात के समय दिल्ली एनसीआर में कुछ स्थानों पर हल्की से लेकर बहुत हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान 10 से 15 किलोमीटर की स्पीड से हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग ने बरवाला, जिंद, आ...