नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- दिल्ली-एनसीआर में आज अचानक मौसम की फिजा बदल गई। मंगलवार सुबह से ही आसमान में छाए बादलों और तेज हवाओं के बाद कई इलाकों में रुक-रुककर तेज बारिश हो रही है। बारिश के चलते कुछ जगहों पर जलभराव की भी खबर है। मौसम विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को येलो अलर्ट जारी कर राजधानी में बादल छाए रहने, 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और मध्य से तेज बारिश होने की संभावना जताई थी, हालांकि, बाद में इस ऑरेंज अलर्ट में बदल दिया गया। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद में मंगलवार सुबह से ही मौसम में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिला। घने काले बादलों के बीच हवाएं भी चलती रहीं। इसके साथ ही कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश ने गर्मी और उमस से बेहाल लोगों को राहत प्रदान की है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अब मौसम में बदलाव देखने को मिल...