नई दिल्ली, मई 2 -- दिल्ली-एनसीआर में आज मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। दिल्ली और आसपास के इलाकों के कई हिस्सों में आज सुबह से ही आसमान में तेज गरज और तूफानी हवाओं के साथ तेज बारिश हो रही है। दिन की शुरुआत में मूसलाधार बारिश के चलते द्वारका अंडरपास, मिंटो ब्रिज, साउथ एक्स रिंग रोड, मोती बाग और खानपुर समेत कई जगह सड़कों और निचले इलाकों में पानी भरने से लोगोंं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान तेज हवाओं के चलते कई जगहों पर पेड़ टूटने की घटनाएं भी सामने आई हैं।दिल्ली एयरपोर्ट पर कुछ उड़ानें प्रभावित वहीं, तेज आंधी-बारिश के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर कुछ उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं।दिल्ली एयरपोर्ट ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर बताया, "दिल्ली में खराब मौसम और आंधी-तूफान के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर कुछ उड़ानें प्रभावित हु...