नई दिल्ली, मई 2 -- Delhi-NCR Weather Update: भीषण गर्मी के बीच दिल्ली एनसीआऱ में शुक्रवार से अचानक मौसम बदल गया। तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश हुई। इससे तापमान में गिरावट आई और लोगों को गर्मी से राहत मिली। हालांकि कुछ ही देर में दिल्ली के अधिकतर इलाके पानी-पानी हो गए। इससे सुबह ऑफिस जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई और कुछ इलाकों में जाम भी लगा। इस बीच मौसम विभाग ने अगले एक हफ्ते का पूर्वानुमान जारी किया है और बताया है कि बताया है कि आने वाले दिनों में दिल्ली एनसीआर में बारिश का दौर जारी रह सकता है। इसके लिए कुछ इलाकों में ऑरेंज तो येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में आज यानी 2 मई को दिल्ली एनसीआर में आंधी-तूफान के साथ बारिश की चेतावनी दी है। इस दौरान अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री के आसपास रह स...