नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा जारी वायु गुणवत्ता बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर के लोगों की सेहत खतरे में है। बता दें, मंगलवार को राजधानी का 24 घंटे का औसत AQI 428 रहा, जो देश में सबसे अधिक है। नोएडा 425 AQI के साथ दूसरे स्थान पर और बहादुरगढ़ 421 AQI के साथ तीसरे स्थान पर रहा। दिल्ली और उत्तर भारत में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को स्वास्थ्य संबंधी दिशा निर्देश जारी करते हुए 33 पन्नों के दिशानिर्देश भेजे हैं। जिसके बाद सभी सरकारी अस्पतालों में चेस्ट क्लिनिक शुरू करने का आदेश दे दिया गया है। बता दें, वायु प्रदूषण का असर हमारे फेफड़ों पर ही नहीं बल्कि त्वचा और बालों पर भी पड़ता है। भगवान महावीर मणिपाल हॉस्पिटल्स, रांची में सीनियर कंसल्टेंट और क्रिटिकल केयर म...