नई दिल्ली, मई 4 -- दिल्ली एनसीआर का मौसम एक बार फिर बिगड़ने वाला है। मौसम विभाग ने अपने ताजा पूर्वानुमान में आज आंधी तूफान और तेज बारिश की आशंका जताई है। इसके लिए कुछ इलाकों में ऑरेंज अलर्ट तो कुछ में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में 4 मई से लेकर 10 मई तक मौसम का हाल बताया है जिसमें से ज्यादातर दिन बारिश की भविष्यवाणी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 4 मई को बिजली चमकने के साथ तूफान और तेज सतही हवाएं चलने का अनुमान है। इसी के साथ बारिश की संभावना है। ऐसे में मौसम विभाग ने दिल्ली और गुरुग्राम के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जबकि गाजियाबाद और फरीदाबाद के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री के आसपास रह सकता है। इसके बाद पांच मई को भी ऐसे ही मौसम की भवि...