नई दिल्ली, जनवरी 29 -- Delhi-NCR Weather: दिल्ली में मौसम के उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। पिछले कुछ दिनों से दिनभर धूप निकलने से गर्मी का अहसास होने लगा है। अब फिर मौसम ने पलटी मारी है और सुबह-रात के समय ठंड बढ़ गई है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, पहाड़ों की ओर से आने वाली उत्तरी हवाओं के चलते राजधानी दिल्ली में सुबह और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में मंगलवार का न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.8 डिग्री कम रहा। सुबह से निकलने वाली तेज धूप और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के अभाव में इस बार दिल्ली के लोग जनवरी के महीने में सामान्य से ज्यादा गर्म मौसम का सामना कर रहे हैं। दिल्ली में लगातार तापमान सामान्य से ज्यादा बना हुआ है।अगले चार दिन कोहरा छाया रहेगा दिल्ली में मंगलवार सुबह पिछले कुछ दिनों की तुलना ...