नई दिल्ली, जुलाई 1 -- दिल्ली एनसीआर में मॉनसून की एंट्री के बाद से ही बारिश का दौर शुरू हो गया है। तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है जिससे लोगों को राहत मिली है। इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली में मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। शहर में न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 85 प्रतिशत दर्ज की गयी। भारत मौसम विभाग विभाग (आईएमडी) ने सामान्य रूप से बादल छाए रहने के साथ हल्की से मध्यम बारिश, आंधी चलने और बिजली कड़कने की संभावना जताई है। इस दौरान अधिकतम तापमान 34 डिग्री के आसपास रह सकता है। मौसम विभाग ने आज के लिए गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, गुरुग्राम और फरीदाबाद के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं 2 जुलाई को भी दिल्ली एनसीआर में आंधी तूफान के साथ बारिश के आसार है। इस दौरान अ...