नोएडा, अगस्त 10 -- नोएडा के थाना फेस- 3 पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा 'इंटरनेशनल पुलिस एंड क्राइम इनवेस्टिगेशन ब्यूरो' के नाम से लोगों को भ्रमित कर ठगने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है। इस गैंग के लोग फर्जी ऑफिस बनाकर, सरकारी अधिकारी का झूठा दिखावा करके व पुलिस जैसा रंग व लोगो लगाकर आम जनता को प्रभाव में लेकर धोखाधडी कर पैसा ऐंठते थे। इससे पहले एनसीआर में फर्जी दूतावास का भंडा फूटा था। जानिए इस कांड को ये गैंग कैसे अंजाम दे रही थी।ऐसे शुरू करते थे ठगने की कहानी सभी आरोपियों ने मिलकर एक गैंग बनाई थी। पहले एक ऑफिस किराए पर लिया। फिर जनता को भ्रमित करने के लिए पुलिस जैसा रंग, लोगो इस्तेमाल कर इंटरनेशनल पुलिस एंड क्राइम इनवेस्टिगेशन ब्यूरो का बोर्ड लगाया। इस तरह एकदम असली वाला लुक देकर लोगों को ठगने की कहानी शुरू की।सरकारी मंत्रालयों के ज...