नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- दिल्ली-एनसीआर में लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में आने वाले दिनों में आंधी तूफान औऱ बारिश की आशंका जताई है। इसके अलावा अन्य दिनों में आसमान में बादल छाए रह सकते हैं औऱ मौसम में भी गिरावट आ सकती है। मौसम विभाग ने आज यामी 29 अप्रैल से 5 मई तक का मौसम का पूर्वानुमान बताया है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक आज और कल यानी 29 और 30 अप्रैल को आसमान से बादल छाए रह सकते हैं। इस दौरान अधिकतम तापमान 39 से 38 डिग्री के बीच रह सकता है जबकि न्यीनतम तापमान 25 डिग्री रहेगा।तीन दिन आंधी तूफान का येलो अलर्ट मौसम विभाग के पूर्नानुमान के मुताबिक एक, दो और तीन मई को आंधी तूफान के साथ दिल्ली एनसीआर में बारिश हो सकती है। इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। एक मई को येलो अल...