नई दिल्ली, मई 15 -- दिल्ली-एनसीआर में रात को धूल भरी आंधी चलने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में धूल का गुबार छा गया। इससे दृश्यता कम हो गई और हवा की गुणवत्ता में बड़ी गिरावट देखी गई। पलूशन बढ़ने के बाद सियासी माहौल भी गर्म हो गया। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और केंद्र की भाजपा सरकारों पर जोरदार हमला बोला। AAP ने कहा कि चार इंजन वाली भाजपा सरकार में भी एक्यूआई 500 के पार पहुंच गया है। रेखा सरकार पलूशन कम करने के लिए कोई काम नहीं कर रही है। हालांकि मौसम विभाग ने दिल्ली में पलूशन बढ़ने के पीछे पाकिस्तान का फैक्टर बताया है। मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार को कहा कि उत्तरी पाकिस्तान से आने वाली धूल तेज हवाओं के साथ पंजाब और हरियाणा के रास्ते दिल्ली-एनसीआर की ओर बढ़ी। इसकी वजह से दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में धूल का गुबार छा गया। मौसम विभाग की मान...