नई दिल्ली, जून 24 -- दिल्ली में मौसम अभी कूल-कूल रहने वाला है। बचा हुआ जून गर्मी से खूब सुकून देगा। मौसम विभाग की ओर से जारी अनुमान के मुताबिक अगले एक सप्ताह में दिल्ली-एनसीआर में बादल और बारिश का सिलसिला जारी रहेगा और अधिकतम तापमान 35-36 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा। दिल्ली-एनसीआर में 24 से 48 घंटे के भीतर मॉनसून की एंट्री होने वाली है। मंगलवार और बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भारी बारिश और तेज हवा चलने का अनुमान है। दो दिनों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 24 और 25 मई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे। हल्की से तेज बारिश हो सकती है। बादलों की गरज और बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं। इस दौरान 25 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान रहने की संभावना जताई गई है।...